अपर निदेशक पशुपालन विभाग ने की समीक्षा बैठक
बिंदुवार समीक्षा करते हुए खामियां पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की
ग्लोबल टाइम्स-7, डिस्टल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। डॉ० आरएन सिंह, अपर निदेशक पशुपालन विभाग कानपुर मंडल कानपुर द्वारा विकास भवन ककोर में विभागीय समीक्षा बैठक की गयी, बैठक में मिशन 75- कार्यक्रम, एफएमडी एवं ब्रुसेल्ला वैक्सीनेशन तथा केसीसी ( पशुपालन घटक) योजना की बिंदुवार समीक्षा की। मिशन 75- कार्यक्रम अंतर्गत किए गये। कृत्रिम गर्भाधान की इनाफ पोर्टल पर अपलोडिंग की प्रगति कम पाए जाने पर रोष व्यक्त किया एवं सभी को कड़ी चेतावनी दी कि इनाफ पर अपलोडिंग समय से पूर्ण कर ली जाये।
बैठक में निराश्रित गोवंश संरक्षण पर समीक्षा की गई जिसमें बृहद गो संरक्षण केंद्र रजुआमऊ विकासखंड अछल्दा जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है जो शीघ्र ही क्रियाशील हो जाएगा। बैठक में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमचंद ने अवगत कराया कि सदर ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय ग्लैण्डर्स फार्सी उन्मूलन प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें अश्व प्रजाति में होने वाली बीमारी के संबंध में चर्चा की गयी, जो कि एक जूनोटिक बीमारी है यह घोड़ों से मनुष्य में और मनुष्य से घोड़ों में फैल जाती है इस संबंध में ब्रुक्स इंडिया लिमिटेड की तरफ से डॉ वीरेंद्र कुमार विशेषज्ञ ने ग्लैण्डर्स एवं फार्सी बीमारी के लक्षण संक्रमण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद में 118 लक्ष्य के सापेक्ष 119 सीरो सैंपल भेजे गए, सभी निगेटिव पाए गए। समीक्षा बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त उप मुख्य चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, पशु औषधि एवं पैरावेटस आदि उपस्थित रहे।