दस वर्ष पुराने जल निकासी की समस्या का स्थल पर पहुंचकर संबंधितों से वार्ता कर मामले का कराया पटाक्षेप

औरैया
*जल निकासी की समस्या के समाधान के पश्चात ग्राम वासियों को जल भराव से मिलेगी निजात।*
*संबंधित अधिकारी 02 दिन में नपती आदि का कार्य पूर्ण कर नाली निर्माण का कार्य करें प्रारंभ*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 04 मार्च 2025*
*#औरैया।* आज 04 मार्च मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत मधवापुर के मजरा मड़नई में पहुंचकर ग्राम की जल निकासी की 10 वर्ष पुरानी समस्या का संबंधितों से वार्ता कर निस्तारण कराते हुए खंड विकास अधिकारी राजनारायण को निर्देशित किया कि कल ही अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अधिशाषी अभियंता आर ई एस को बुलाकर नाली निर्माण हेतु डिजाइन, नपती आदि कराते हुए 02 दिन में नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ करायें जिससे वर्षों पुरानी ग्रामीण जनों की समस्या निस्तारित हो और आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने नाली न बनाने के लिए रोकने वाले परिवारीजन से वार्ता की और ग्राम वासियों को भी नाली बन जाने से होने वाली समस्या के निदान के संबंध में एक मत बनाते हुए नाली निर्माण के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान व लेखपाल से भी कहा कि वह अपनी -अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए सही कार्य करायें जिससे कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो और जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत लछियामऊ में प्राथमिक विद्यालय की निर्माणाधीन चाहरदीवारी पर स्थानीय लोगों द्वारा विवाद किए जाने तथा निर्माण रोकने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर स्थलीय निरीक्षण कर मौका- मुआयना का जायजा लिया और ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जिस पर लेखपाल ने अवगत कराया कि अवैध कब्जा की गई भूमि युवक मंगल दल व पूर्व में निर्मित प्राथमिक विद्यालय के नाम है जिस पर कब्जा कर लिया गया है और उन्हीं के द्वारा विद्यालय की चाहरदीवारी के निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव व लेखपाल को निर्देश दिए की संपूर्ण भूमि की नपती कर तथा पुराने भवन को हटाने की नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संपूर्ण नामित भूमि की चाहरदीवारी पूर्ण करायें साथ ही जिनके द्वारा अवैध कब्जा किया गया है उनके विरुद्ध 2/3 तथा पक्के मकान बनाए जाने के विरुद्ध धारा 67 की कार्यवाही करते हुए एफ आई आर भी दर्ज करायें जिससे उनके भी अवैध कब्जे को हटवाया जा सके। उन्होंने कब्जादारों को बुलाकर 02 दिन में अपने कब्जे को हटाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष दिबियापुर को निर्देश दिए कि शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना पुलिस को भी भेजा जाए जिससे चारहदीवारी के निर्माण तथा अवैध कब्जा हटाने में शांति भंग जैसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो। उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह,थानाध्यक्ष दिबियापुर मुकेश चौहान, खंड विकास अधिकारी राजनारायण, ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहें।