जंतर मंतर पर गरजे इटावा के भी ‘पूर्व सैनिक-इटावा में अभी हजारों पूर्व भारतीय सैनिक करेंगे धरना प्रदर्शन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा -भारतीय पूर्व सैनिक लीग इटावा के पूर्व सैनिकों ने जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह की अध्यक्षता में जंतर मंतर पर आज इटावा की टीम धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई इटावा से तकरीबन 50 पूर्व सैनिकों ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन में 44 दिनों से बैठे पूर्व सैनिकों का समर्थन किया। और सरकार को चेताया यदि हमारी पूर्व सैनिकों की मांग है नहीं मानी गई तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे। जरूरत पड़ने पर आगे भी कदम बढ़ाए जाएंगे जिला इटावा के समर्थन में फिरोजाबाद मैनपुरी फर्रुखाबाद जिला एटा के जिला अध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ समर्थन दिया।
लीग के जिलाध्यक्ष राघुराज सिंह सूवेदार मेजर ने बताया कि भारतीय पूर्व सैनिक लीग , इटावा से हजारों सैनिक जुड़े है जरूरत पडी तो जनपद – इटावा मे भी धरना प्रदर्शन भी करेगें।