ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) को प्रदेश के ऋण जमा अनुपात के सापेक्ष करना करें सुनिश्चित
*बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों व शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध की जाए कार्यवाही*
*आगामी 15 दिन में विभागीय ऋण आवेदन पत्रों को संबंधित बैंक शाखाएं करें निस्तारित*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 29 नवंबर 2024*
*#औरैया। 29 नवम्बर 2024* जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं विशेष जिला सलाहकार समिति की आयोजित त्रैमासिक बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि हर संभव प्रयास करते हुए अपने-अपने बैंक शाखाओं का ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) प्रदेश स्तर के ऋण जमा अनुपात के बराबर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी शाखा प्रबंधक स्वयं समीक्षा करें जिससे कार्य करते हुए प्रगति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने एल डी एम (अग्रणी जिला प्रबंधक) राजीव सिंह को निर्देशित किया कि वह भी इस पर सतत नजर बनाए रखें जिससे प्रगति के साथ ऋण जमा अनुपात लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण हो सके। उन्होंने बैंकवार ऋण जमा अनुपात की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह बहुत ही खेद जनक है इसमें हर संभव प्रयास करके प्रगति की जाए अन्यथा की स्थिति में प्रगति न करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विभागवार जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन कर्ताओं के लंबित ऋण आवेदन पत्रों की समीक्षा में पाया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 10 आवेदन पत्र, एक जनपद एक योजना के 06 आवेदन पत्र, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 22 आवेदन पत्र, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के 10 आवेदन पत्र, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 21 ऋण आवेदन पत्र, एन आर एल एम योजना के 159 आवेदन पत्र लिंकेज हेतु लंबित, इसी प्रकार मत्स्य विभाग की योजनाओं के 76 ऋण आवेदन पत्र बैंक शाखाओं में लंबित पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित शाखा प्रबंधक अपनी-अपनी शाखाओं में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लंबित ऋण आवेदन पत्रों को आगामी 15 दिन में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की बैंकवार प्रेषित वसूली हेतु आर सी की सूची भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि संबंधित द्वारा आर सी वसूली सुनिश्चित हो सके। उन्होंने एल डी एम (अग्रणी जिला प्रबंधक) को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि बैठक में सभी संबंधित शाखा प्रबंधक प्रतिभाग करें जिससे शाखा की प्रगति समीक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना के उपरांत भी यदि किसी अधिकारी/ शाखा प्रबंधक द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध उच्च अधिकारियों को पत्राचार करें/ कराये। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।