सीएचसी बिधूना में सिजेरियन सेक्शन का हुआ शुभारंभ

सफल सर्जरी द्वारा अस्पताल में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
01 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में सिजेरियन सेक्शन का शुभारंभ कराया गया है। सर्जन की सफल सर्जरी से अस्पताल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा के दिशा निर्देश व सीएचसी के अधीक्षक डॉ बीपी शाक्य की देखरेख में शुक्रवार को सिजेरियन सेक्शन का शुभारंभ किया गया है।
इस मौके पर ग्राम कठोर बरौना कला थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र की महिला लाभार्थी प्रीति पत्नी राजेश कुमार का पहला बच्चा ऑपरेशन के द्वारा हुआ था, वहीं यहां सीएचसी में जनरल सर्जन डॉ गोपाल कृष्ण द्विवेदी एनेस्थेटिक प्रदीप सिंह ओटी टेक्नीशियन कुलदीप कुमार नर्स मेट और पदम सिंह स्टाफ नर्स हेमवती, वर्षा, शिवम कुमार, अमित कुमार व मुकेश कुमार आदि की टीम द्वारा उक्त महिला के दूसरे बच्चे का ऑपरेशन के माध्यम से जन्म दिलाया गया है। अधीक्षक डॉक्टर बीपी शाक्य ने कहा कि अब किसी भी जच्चा को सर्जरी के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाएगा बिधूना के अस्पताल में ही सर्जरी की भी व्यवस्था हो गई है। उन्होंने बताया कि जिस महिला का सर्जरी के माध्यम से बच्चा पैदा हुआ है, उसे ऑपरेशन के बाद पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, और जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। प्रसव के 1 घंटे बाद बच्चे को मां का दूध भी पिलाया गया। बिधूना सीएचसी में सर्जरी कार्य पुनः प्रारंभ होने से क्षेत्रीय लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।