उत्तर प्रदेशलखनऊ
विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
02 अगस्त 2023
#फफूँद,औरैया।
बुधवार को स्वास्थ्य उप केंद्र कोठीपुर में विश्व स्तनपान दिवस पर उपस्थित माताओं को स्तनपान के लाभ के बारे में बताया गया कि मां का दूध बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है 6 महीने तक बच्चों को केवल मां का दूध ही सेवन कराया जाना चाहिए इससे बच्चों के विकास में बहुत सहायता मिलती है बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और एक स्वस्थ बच्चा रहता इसके बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल एएनएम अंजू दुबे दोनों लोगों ने संयुक्त रूप से उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया इस अवसर पर आशा किरण कठेरिया साहित गांव की कई महिलाएं शामिल रही।