भूमि पूजन होते ही ग्राम पंचायत बरौर को मॉडल गाँव बनाये जाने ही मुहीम हुई तेज

मुख्य विकास अधिकारी ने ठोस प्रबंध केंद्र का निर्माण कार्य आरम्भ कराये जाने हेतु ग्राम पंचायत बरौर में किया भूमि पूजन*
ग्राम वासियों को सिल्ट कैचर, सिल्ट चैम्बर, नेडैप कम्पोस्ट, प्लास्टिक बैंक इत्यादि का मिलेगा लाभ:-मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
19 अक्टूबर 2022
बताते चले की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या ने ग्राम पंचायत बरौर विकास खंड मलासा में ठोस प्रबंध केंद्र का निर्माण कार्य आरम्भ कराये जाने हेतु ग्राम में पहुँच कर विधि विधान से भूमि पूजन किया। यह निर्माण कार्य कुल लागत रुपया 74 लाख रुपये से तैयार किया जाएगा जिससे ग्राम वासियों को सिल्ट कैचर, सिल्ट चैम्बर, नेडैप कम्पोस्ट, प्लास्टिक बैंक इत्यादि का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वक्क्ष भारत मिशन अंतर्गत जनपद की 27 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाये जाने हेतु लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत उनका चयन किया गया है ।
उसी के तहत भूमि पूजन करते हुए सिल्ट कैचर, सिल्ट चैम्बर, नेडैप कम्पोस्ट, प्लास्टिक बैंक इत्यादि का कार्य आरम्भ कराया गया उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम बनाये जाने में यह अहम् भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राजाधिकारी को निर्देश दिए कि इसके अतिरिक्त गौ संवर्धन योजना अंतर्गत बायो गैस प्लांट का निर्माण कराया जाए जिसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया कराये जाए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर एवं शसक्त बने एवं उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो सके।
कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समन्वयक विमल पटेल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि ग़ामीण उपस्थित रहे।