उत्तर प्रदेश

ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से असू  माइनर  के छूटे हिस्से को पक्का कराने की अधिकारियो से की मांग

Breaking

पिछले 5 वर्ष से शासन को भेज रहे पत्र नही हुई कोई कार्यवाही

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया/कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव*

ब्लॉक सहार के गांव बगियापुरवा बिचौली असू गांव निवासी  शिव दर्शन राजपूत अरविन्द  हरि सिह  बेद प्रकाश सोम प्रकाश शिवकान्त आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अधिशासी अभियन्ता रामगंगा कमान्ड माती कानपुर देहात को भेजे कई पत्र मे असू माइनर के जीरो किलोमीटर से बिचौलिया गांव तक तीन किलोमीटर अधूरे पडे कच्चे बंम्बा पटरी मार्ग को पक्का कराये जाने की मांग की है। इन ग्रामीणो का कहना है कि छूटे इस मार्ग से प्रति दिन हजारो लोग सहायल दिबियापुर  सहार  याकूबपुर लहरापुर  रसूलाबाद आते जाते है, जिसमे बच्चे बूडे जवान पुरूष महिलाये सभी शामिल है, किसान इसी कच्चे रास्ते से अपने अनाज को टैक्टर आदि से मंडी ले जाते है,जिन्हे मार्ग खराब होने से भारी परेशानी का सामना करना पडता है।जहां अक्सर खंदी कटी रहती है। और पानी भरा रहता है, जिसका निर्माण न होने से लोगो मे पीडब्लूडी व सिंचाई विभाग के प्रति तीव्र आक्रोश है जिन्होने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत भेजकर अधिकारियो को अवगत कराया है। यह अधूरी पटरी औरैया कानपुर देहात सीमा जुडा हिस्सा है जिसका पक्का कराना जन हित मे जरूरी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button