प्रतिबंधित पशु के मांस से भरा लोडर ग्रामीणों ने पकड़ा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर की आवश्यक कार्यवाही
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
16 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौ तस्करों द्वारा प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर उसके मांस को बेचने हेतु लोडर में भरकर ले जाते समय ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस लोडर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ तस्कर प्रतिबंधित पशुओं की हत्या करने के बाद उनका मांस बिक्री हेतु लोडर में लादकर कानपुर की ओर जा रहे थे रात करीब दो बजे के लगभग बारात से लौट रहे एक वाहन को देख कर पुलिस आ जाने के भय से गो तस्कर पिक अप लोडर से कूंदकर भागने लगे, बारात से लौट रहे बोलोरो कार सवार खलकपुर के ग्रामीणों को शक होने पर कार रोककर लावारिस हालत में हो चुके लोडर के पास जाकर देखा तो उसमें प्रतिबंधित गोमांस और उसके अवशेष लदे हुए थे, सभी अपराधी लोडर छोड़कर भाग चुके थे | आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना तत्काल शिवली कोतवाली को दी गई, सूचना पर तत्काल ही औनहां चौकी प्रभारी कर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा कुछ ही देर बाद कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह तथा अपराध प्रभारी अब्दुल कलाम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोडर को अपनी हिरासत में लेकर उस पर लदे हुए प्रतिबंधित गौ मांस व उनके अवशेषों को गड्ढा खोदकर सुरक्षित तरीके से उसमें दफनाया गया| शक के आधार पर ग्रामीणों द्वारा दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया इनसे पूछताछ जारी थी | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पिकअप लोडर नंबर यूपी 78 जीएन 8196 के आधार पर लोडर मालिक के विरुद्ध गोवध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के उपरांत घटना में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी करते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा |