पूर्व सेना अधिकारी एवं पत्नी उमाकांती को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र देना पड़ा महंगा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
26 अगस्त 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। पूर्व सेना अधिकारी जसवंत सिंह एवं उनकी पत्नी उमाकांती निवासी गांव अमराहट जब आज परगना अधिकारी सिकंदरा से ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 245 पर अवैध कब्जा कर मकान वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जब प्रार्थना पत्र देने के लिए पहुंचे तो उसी समय वाद विवाद होने एवं वीडियो फोटोग्राफी को लेकर परगनाधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम आक्रोशित हो गयी।
उन्होंने तत्काल प्रभाव से थाना सिकंदरा पुलिस फोर्स को बुला का जसवंत सिंह एवं उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। वहीं पर थाना प्रभारी सिकंदरा समर बहादुर यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि पूर्व सेना अधिकारी एवं उनकी पत्नी उमाकांती को चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है उपरोक्त प्रकरण आज तहसील परिसर में चर्चा का विषय बना रहा।