हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने आवारा गोवंश मिलने पर डीएम ने बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी को भेजा नोटिस

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।गुरुवार को एडीएम वंदना त्रिवेदी को सीएचसी चौंसार का निरीक्षण करने जाते समय रास्ते मे हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने सड़क पर लगभग चार दर्जन से अधिक आवारा गोवंश मिलने पर उन्होंने डीएम को रिपोर्ट भेज दी थी।एडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने हरपालपुर की बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आप को बताते चलें कि बीते गुरुवार को एडीएम वंदना त्रिवेदी सीएचसी चौंसार का निरीक्षण करने जा रही थी।उसी समय हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने सड़क पर लगभग चार दर्जन से अधिक आवारा गोवंश दिखाई दिये।उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर पहले तो बीडीओ शैलबाला व पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा की क्लास लगाई और संतोष जनक जबाब न मिलने पर एडीएम ने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी थी। एडीएम वंदना त्रिवेदी की रिपोर्ट पर डीएम एमपी सिंह ने हरपालपुर की बीडीओ शैलबाला व पशुचिकित्सा अधिकारी संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।