उत्तर प्रदेश

अराजकतत्वों ने लकड़ी आढत की दुकान में लगाई आग समान नकदी जलकर खाक

मौके पर दमकल कर्मचारी गाड़ी समेत पहुंचे पाया काबू , करीब 60 हजार का नुकसान

जीटी-7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
11 फरबरी 2024

#औरैया।

स्थानीय लकड़ीमंडी पेंच में शनिवार की रात नामजद अराजकतत्वों ने प्रों० पाठक की लकड़ी आढत दुकान में आग लगा दी। आग की लपटे एवं धुंआ देखकर प्रदर्शनी के दुकानदारों एवं आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी लकड़ी आढत मलिक को दूरभाष के माध्यम से दी गई। जिस पर वह मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर दमकल कर्मचारी गाड़ी समेत मौके पर पहुंचे और अथक परिश्रम कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लकड़ी का सामान कपड़े एवं अभिलेख व नकदी जलकर खाक हो चुकी थी। आढत संचालक ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में यह चौथी बार आगजनी की घटना हुई है। आग लगने से उनका करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। बताया कि शनिवार की शाम अराजकतत्वों से आपस में कहा सुनी हो गई थी, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है।
स्थानीय लकड़ी मंडी प्रदर्शनी ग्राउंड के सामने शनिवार की रात करीब 9:45 बजे नामजद अराजकतत्वों ने लकड़ी आढत संचालक योगेश कुमार पाठक की दुकान में आग लगा दी, जिससे आढत की कोठरी में रखें चार लकड़ी के तख्त, एक नई साइकिल, एक बड़ा बक्सा, अभिलेख एवं लगभग 25 हजार रुपए नकदी जलकर नष्ट हो गई। आग लगने से धुंआ एवं आग की लपटे उठने लगी, जिससे प्रदर्शनी में मौजूद दुकानदारों एवं पास- पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी दूरभाष के माध्यम से आढत संचालक योगेश कुमार पाठक को दी गई। जिस पर वह तुरंत आढत पर पहुंचे, इसके साथ ही फायर स्टेशन को आग लगने की जानकारी दी। जिस पर दमकल कर्मचारी फायर ब्रिगेड गाड़ी समेत मौके पर पहुंचे और अथक परिश्रम कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब-तक दुकान में रखा उपर्युक्त सामान एवं नकदी आदि जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
आढत संचालक श्री पाठक ने बताया कि अराजकतत्वों से शनिवार की शाम आपस में कुछ कहा सुनी हो गई थी। ब्रह्मनगर चौकी इंचार्ज हेमंत चौधरी मौके पर पहुंचे थे और वह मामला को रफादफा करने में लगे रहे। उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला बैहन टोला निवासी अनिल शुक्ला, सेतु शुक्ला, ऋषि शुक्ला, प्रेम नारायण शुक्ला व पवन शुक्ला आदि लोगों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इस आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए उन्होंने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। कहा कि लकड़ीमंडी पेंच के सामने ही प्रदर्शनी चल रही है, इसके अलावा पास में ही कोऑपरेटिव बैंक एवं रोडवेज डिपो, पेट्रोल पंप आदि मौजूद है। अच्छा रहा की आग ने विकराल रूप नहीं ले पाया, अन्यथा बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लकड़ीमंडी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे अराजकतत्व घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। उनकी लकड़ी आढत दुकान में आगजनी की घटना को चौथीवार अंजाम दिया गया है। आग लगने से उनका करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button