उत्तर प्रदेशलखनऊ

वेतन चोरी के विरोध में रिफाइनरी संविदा श्रमिक रहे सामूहिक अवकाश पर : जिलाधिकारी ने जांच का दिया आश्वासन


गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा,
ठेकेदार द्वारा मासिक पारिश्रमिक का 60 फीसदी बापस करने के लिए मजबूर करने के क्रम में 5 संविदा श्रमिकों के साथ मारपीट कर गेट पास छीनने के विरोध में रिफाइनरी के इलेक्ट्रिकल विभाग के संविदा श्रमिक एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे । व्यापक स्तर पर वेतन चोरी के मुद्दे पर पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे से भेंट की और ज्ञापन सौंपकर 2 दशकों से जारी वेतन चोरी के संबंध में ठेकेदारों के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कराने, ठेकों की मजिस्ट्रेट जांच कराने और वेतन चोरी को प्रकाश में लाने वाले मजदूरों की सेवा सुरक्षा की मांग की ।

जिलाधिकारी महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों मांगों के प्रति यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे प्रभावी कार्यवाही करेंगे । प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के उत्तर भारत परिक्षेत्र उपाध्यक्ष कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी , यूनियन की रिफाइनरी यूनिट के अध्यक्ष कामरेड मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट, जीसस चतुर्वेदी एडवोकेट उत्कर्ष, रवि शर्मा, विवेक सारस्वत, लक्ष्मण लवानिया, रौताश सिंह शामिल थे । जिलाधिकारी जी से भेंट के बाद यूनियन की सभा रिफाइनरी मेनगेट के सामने हुई जिसमें शहीद उधम सिंह का जन्मदिवस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाया गया । श्रमिकों ने संकल्प लिया है कि जब तक पारिश्रमिक वापसी की अमानवीय प्रथा से रिफाइनरी मुक्त नहीं हो जाती उनका शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रहेगा ।
मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडोकेट
अध्यक्ष
पी डब्ल्यू यू सी डब्ल्यू एमआर यूनिट

Global Times 7

Related Articles

Back to top button