कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव
औरैया। विगत 28 अक्टूबर 2022 को वादिया मनीषा राठौर निवासी काली माता मंदिर रोड आर्य नगर थाना कोतवाली औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 24 अक्टूबर 2022 को वह अपने मायके गयी थी एवं दिनां 28 अक्टूबर 2022 को स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 27/28 अक्टूबर 2022 की रात्रि को उसके मकान का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत घर में घुसकर चोरी करने की धारा में बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी। पुलिस ने उपरोक्त घटना का खुलासा किया है।
जनपद में हो रही चोरी की घटना पर रोकथाम लगाने के लिए एवं उक्त घटना का सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली औरैया की टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गयें।गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए मुखबिर आदि के माध्यम से सूचना संकलित किया जा रहा था जिस क्रम में आज दिनांक 10 नवंबर 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि काली माता मंदिर के पास घर में चोरी करने वाले चोर चोरी के माल के साथ दिबियापुर रोड से मधुपुर जाने वाले रोड़ पर खड़े है जो भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेरांबदी कर एकबारगी दविश देते हुए समय करीब 02 बजे 02 अभियुक्तगण को मय चोरी के आभूषण सफेद व पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगणों को घर में घुसकर चोरी करने एवं अन्य धारा के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया की उनके अन्य 02 साथी शिवम पाण्डेय व रमाकान्त चक ने मिलकर दिनांक 27/28 अक्टूबर 2022 की रात्रि में काली माता के मंदिर के पास चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आज हम लोग चोरी के माल का बटवारा करने जा रहे थे तभी पकड़े गयें। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने अपना नाम पता अंकित चकवा उर्फ बॉस पुत्र जगदीश उर्फ जग्गा निवासी कांशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया व सोनू सोनी पुत्र सुशील सोनी निवासी ओमनगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया बताया है। पकड़े गये अपराधियों का पूर्व में लूट एवं आयुध , आबकारी जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर अधिनियम आदि का आपराधिक इतिहास रहा है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु , 03 अंगूठी पीली धातु , 02 जोड़ी कान के झाले पीली धातु , 02 जोड़ी तोडियां सफेद धातु ,1500 रुपयें नगद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना कोतवाली औऱैया उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, हे0कां0 अनिल कुमार, कां0 पवन कुमार, कां0 ओम नारायण, कां0 अंकुर, कां0 सतेन्द्र आदि शामिल रहे।