उत्तर प्रदेशलखनऊ

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 124 शिकायतें 9 का हुआ निस्तारण

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01 जुलाई 2023

#औरैया।

समाधान दिवस पर फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्रथमिकता के आधार पर की जाए और एक ही शिकायत के लिए बार-बार तहसील दिवस में शिकायतकर्ता को चक्कर न लगाना पड़े इस आधार पर शिकायतों को निस्तारित किया जाए।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त आदेश सदर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर सभी संबंधित अधिकारियों को दिए और कहा कि प्रतिदिन शिकायतों की समीक्षा अपने स्तर से करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना दी जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए औरैया। सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 124 फरियादियों में से 9 फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिकायतों में सबसे अधिक जमीन कब्जा, विद्युत बिल समस्या आदि प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनको संज्ञान में लेकर मौके पर जाकर मामले को देखें और नियमानुसार कार्यवाही कर समयबद्धता के साथ निस्तारण कराये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा, तहसीलदार रणवीर सिंह व नायब तहसीलदार पवन कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button