राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन पर डीएम व एसपी को किया गया सम्मानित

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
27 फरवरी 2024
#औरैया।
जनपद औरैया में दिनांक 23 जनवरी, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग एवं जन सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए वृहद मानव श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया था। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं व भारी जन समूह को मतदाता जागरूकता व यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करते हुए शपथ भी दिलाई गई थी। इस आयोजन की सफलता पर परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में 27 फरवरी 2024 को आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद व राज्य मंत्री परिवहन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह द्वारा औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम को पुरूस्कृत किया गया।