उत्तर प्रदेश

हेड का.विपिन ने बेजुबान की जान बचाकर दी इंसानियत की मिसाल.


संवाददाता इमरान अहमद सिद्दीकी ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
स्योहारा बिजनौर ।स्थानीय थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन कुमार यूं तो बेहद नेक और ईमानदार है ही लेकिन इस बार उन्होंने इंसानियत की नई मिसाल कायम की है जिसके मुताबिक उन्होंने एक बेजुबान की जान रेस्क्यू कर बचाई।
घटना क्रम के अनुसार शनिवार की दोपहर जब थाने के सामने वाले प्राइमरी स्कूल की छुट्टी हुई तो स्कूल के गेट बन्द करते समय एक कूतिया जो की अपने बच्चो के पेट भरने के वास्ते स्कूल में गई होगी भूलवश स्कूल में ही बंद रह गई जो घंटो और बीती देर रात तक स्कूल में कभी नीचे तो कभी ऊपर रोते हुए चक्कर लगा रही थी तो इधर उसके मासूम बच्चे अपनी मां की प्रतिक्षा रोते हुए कर रही थी इस मंजर को जब हेड कांस्टेबल विपिन कुमार ने देखा तो उनसे राह नही गया और उन्होंने आधी रात के बीच सीढ़ी का इंतजाम करते हुए खुद स्कूल की छत पर छड़ गए और कड़ी मशक्कत के रेस्क्यू के बाद वो स्कूल के अंदर फंसी हुई कूतिया को सकुशल गोद में उठा कर लाए और उसके बच्चो के पास लाकर छोड़ा तो बेजुबान मां और उसके पिल्ले बड़ी मासूमियत से विपिन कुमार को दुआ और शुक्रिया कहते महसूस हुए।
बताते चलें की इससे पहले भी हेड कांस्टेबल विपिन कुमार ने कई बार आमजन और पीड़ितो की निजी रूप से मदद कर और खोए पर्स आदि लोटाकर कई गरीबों और जरूरतमंदों की दुआएं हासिल की हैं.

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button