जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी त्योहारों दशहरा, नवरात्र एवं दीपावली के दृष्टिगत चलाये छापेमारी अभियान, गड़बड़ी करने वालों पर करें कार्यवाहीः जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात 19 सितम्बर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछले माह में की गई कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने जनपद के प्रमुख स्कूलों के आसपास छापेमारी की कार्रवाई बढ़ाने के साथ ही शहर में बने नए बड़े रेस्टोरेंट्स की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों दशहरा, नवरात्र एवं दीपावली के दृष्टिगत इस माह छापेमारी अभियान चलाकर अधिक से अधिक नमूने एकत्र कर उसकी जांच कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्कूलों एवं उसके आसपास बिकने वाले छोटे-मोटे दुकानों एवं आइसक्रीम आदि की भी नियमित जांच करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों पर नियमित निरीक्षण करते रहने को भी कहा। उन्होंने अनियमितता पाए जाने पर संबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि दिनांक 31 मार्च 2022 तक एक्टिव लाइसेंसों की संख्या 330 थी, अब वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 534 हो गयी है। उन्होंने बताया कि समस्त खाद्य पदार्थ पर कृत प्रवर्तन कार्यवाही वित्तीय वर्ष 2022-23 माह अगस्त तक कुल 890 निरीक्षण किये गये, जिसमें 112 छापें, 127 संग्रहित नमूने, 154 प्राप्त जांच रिपेर्ट, 64 अधोमानक, असुरक्षित 4, मिथ्याछाप/नियमों का उल्लंघन 13, मानकों के अनुरूप नही पाये गये कुल नमूनें 81, प्राप्त जांच रिपोर्ट के सापेक्ष मानक के अनुरूप नही पाये गये नमूनों का प्रतिशत 52.59 रहा है। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने खाद्य पदार्थ (दूध) पर की गयी अगस्त माह तक कुल 150 छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसके तहत 27 नमूने लिए गए। कुल 49 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 19 मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। इस दौरान 7 लोगों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में अभियोग पंजीकृत कराए गए। साथ ही ए0ओ0 कोर्ट द्वारा 12 मामलों में निर्णय देते हुए 2 लाख 37 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थो की दुकानों का लगातार निरीक्षण करें, कही किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि जनपद के सभी औषधि, वेटेनरी व कास्मेटिक्स की दुकानों में छापेमारी कर मानक के अनुरूप विक्री न करने वालों पर कार्यवाही करें। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्ता, डीपीआरओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।