राजस्व वसूली कम होने पर जिलाधिकारी ने ली क्लाश

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाये जाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी, प्रगति लाने के दिए निर्देश*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
14 नवंबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विभागवार इस बैठक में कर करेत्तर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व वसूली की प्रगति कम पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं, आबकारी अधिकारी को राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिये, वहीं परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत विद्युत बकाये की वसूली सुनिश्चित करने को कहा इसके अलावा जिलाधिकारी ने बांट-माप, वन विभागों की समीक्षा राजस्व बढ़ाने को कहा।
बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी गण तहसीलदार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।





