बैंक में कैश न मिलने से खाताधारक परेशान
जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 07 नवंबर 2024 दिबियापुर,औरैया स्थानीय बेला मार्ग स्थित सेण्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया नौंगवां शाखा में इन दिनों कैश की मारामारी है। शाखा में आये दिन कैश न होने पर मुख्य द्वार पर कैश नहीं है का बोर्ड लटका देखकर खातेदार बगैर निकासी किये लौटने पर मजबूर हो रहे हैं। मंगलवार से लगातार तीन दिनों तक यहां कैश नहीं होने पर खाताधारकों को मजबूरन इसी बैंक के बीसी काउटरों से अंगूठा लगाकर रुपया निकालना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सेण्ट्रल बैंक द्वारा कमीशन के लालच में आस पास ही बैंक मित्रों द्वारा संचालित बीसी पटल पर नकदी मुहैया करायी जाती है जहाँ मात्र बीस हजार रुपये की निकासी ही हो पाती है। गुरुवार को बैंक में रुपये निकालने पहुंचे अनुपम सिंह एवं रमेशचन्द्र ने बताया कि घर में शादी है जिसके लिये खरीददारी करने में दिक्कत हो रही है उन्होंने बताया कि दो दिन से लगातार बैंक के चक्कर लगा रहे है जबकि उनके खाते से निकासी नहीं हो सकी है। इस सम्बध में शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि कैश शाम तीन बजे के बाद आयेगा।