उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी  ने शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में निराश्रित गोवंशों से कृषकों की फसलों को बचाने के लिए निर्देश दिए


*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/लहरापुर, औरैया उप्र. संवाददाता राकेश कुमार दुबे*

जिलाधिकारी डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में निराश्रित गौवंशो से कृषकों की फसलों को बचाने के निर्देश दिए कि
अभियान चलाकर संबंधित अधिकारी आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गो आश्रय स्थलों में पहुंचवाना सुनिश्चित करें उन्होंने यह भी निर्देश दिए की समस्त विकास खण्डों में निर्माणाधीन गौशालाओं को 27 फरवरी तक पूर्ण करते हुए 28 फरवरी से संचालन करते हुए गोवंशों को पहुँचवाना प्रारंभ करें।
* इसी क्रम में सहार विकास खंड की गौशाला करचला में निराश्रित गोवंशों को गौ सेवक कौशल सविता, रोहित पाल, जमुना राठौर पैसों के लालच में रोड़ से न लाकर बल्कि खेतों के माध्यम से फतेहपुर से गौशाला तक एक दर्जन गौवंशों को ले गए जिससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ करचला गौशाला में फर्जी गोवंशों की संख्या को दिखाकर भरण पोषण हेतु मिलने वाले रुपए अधिक लिए जाते हैं अगर कोई व्यक्ति आवारा गोवंश को गौशाला लेकर आता है तो उससे अवैध धन वसूली भी की जाती है गौरक्षा दल के तहसील प्रभारी राकेश कुमार दुबे ने उक्त जानकारी की तो उपरोक्त आरोपों में सत्यता पायी गई करचला गौशाला प्रभारी प्रधान संजय कुमार से कई बार मौखिक कहने के बावजूद लहरापुर, दिवरी, फतेहपुर, नवीमोहन, महाराजपुर, ठाकुरगांव आदि कई ग्रामों में छुट्टे आवारा गोवंश पकड़ने से साफ मना कर दिया तथा पैसे मांगने की बात करते हैं लहरापुर क्षेत्र के कृष्ण कुमार अग्निहोत्री, छुन्नी तिवारी, प्रदीप त्रिपाठी, रामाधार पाल, रघुवीर प्रजापति, अजय शुक्ला, चेतराम दोहरे, राम शंकर पाल, राजू पाल, श्याम दुबे आदि ने जिला प्रशासन से अभिलंब करचला गौशाला में व्याप्त भ्रष्टाचार में अंकुश लगाकर सुनिश्चित कर आवारा गोवंशों को पकड़वाने का कष्ट करें ताकि कृषकों की फसलों में होने वाला नुकसान रोका जा सके और गौसेवकों को भी दिशा निर्देश दिए जाएं जो भी गोवंश को गौशाला तक ले जाए वो रोड या लोडर के माध्यम से लाये खेतों के माध्यम से न ले जाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button