आवास पीड़ितों को अभी तक नही मिला न्याय।
अब पीड़ित जायेगे योगी बाबा के दरबार

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क ,0026 कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी,औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर आवास के नाम पर ग्राम प्रधान दिनेश राठौर द्वारा गरीबों और सपेरा समुदाय के लोगो के साथ की गई धोखाधड़ी मामले में पीड़ितों को अभी तक न्याय नही मिला।खंड विकास अधिकारी सहार, एस डी एम बिधूना और जिलाधिकारी औरैया से न्याय की गुहार लगाने के बाबजूद भी कोई जांच तक नही की गई।मालूम हो कि ग्राम प्रधान ने इन गरीबों और रोज कमाने खाने बालों से आवास के नाम पर तीस तीस हजार रूपये लिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। जब की ग्राम प्रधान का कहना है कि मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता।जांच न होने से जनता द्वारा शासन प्रशासन पर सवाल उठ रहे है।हताश होकर पीड़ितों ने योगी बाबा के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार का मन बना लिया है। अब देखना यह है कि पीड़ितों को योगी बाबा के दरबार से कब तक न्याय मिलेगा।इस संबंध में जिलाधिकारी से जब बात करनी चाही तो व्यस्तता होने के कारण उनके अर्दली ने फोन उठाया और पूरी बात सुनने के बाद बताया कि साहब को आने पर अवगत करवा दिया जाएगा।