उत्तर प्रदेश

दो जनपदो को जोडती सड़क बनी तालाब कंचौसी झीझक मार्ग पर भरा पानी

उत्तर प्रदेश

*दो जनपदो को जोडती सड़क बनी तालाब कंचौसी झीझक मार्ग पर भरा पानी
*पूर्व सांसद ने निर्माण का दिया था भरोसा*

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*

कंचौसी नगर को जोडती दो जनपद औरैया कानपुर देहात की मुख्य सड़क झीझक कंचौसी 10 किलोमीटर मार्ग आवागमन के लिए मुसीबत बना हुआ है। जहां बान गांव के पास दो सौ मीटर हिस्सा गढढो मे पानी भरा होने के कारण तालाब की रूप ले चुका है। जिससे अक्सर जाने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे है, तो दूसरी ओर बडे वाहनों से हिकोले खाता पानी किनारे बसी बस्ती के घरो मे प्रवेश कर रहा है। जिसके समाधान की ओर किसी का ध्यान बर्षो से नही है ।
पिछले लोक सभा चुनाव से पहले स्थानीय जनता की मांग पर पूर्व कन्नौज सासंद सुब्रत पाठक ने इस मार्ग मरम्मत का प्रस्ताव सहित निर्माण का भरोसा दिया था। लेकिन वह भी हवा हवाई साबित हुई इन गढढो की मरम्मत आज तक नही हुई है
जब कि रोज निकलने वाले सैकडो छोटे बडे वाहन इस समस्या को और विकराल बनाये हुए है ।
जहां औरैया से कानपुर की तरफ से 24 घंटे हजारो बडे छोटे वाहन आते जाते है ।
इस संबध मे पीडब्लूडी प्रान्तीय खंड माती कानपुर देहात के इन्जीनियर मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होने के कारण निर्माण से अपने को अलग बता रहे है। जिसके निर्माण का बजट केंद्र सरकार से भेजा जाता है सड़क निर्माण विभाग की खींचतान के कारण आम राहगीर परेशान है जिस ओर वरिष्ट अधिकारियो को ध्यान देने की आवश्यकता है

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button