अमर शहीद श्री राजा राव राम बक्स सिंह स्टेडियम अहिरौरा ग्राउंड में फाइनल मुकाबला हुआ
फाइनल मुकाबला में धनकोली की टीम विजई
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के अहिरौरा मे राजा रावरामबक्श सिंह स्टेडियम ग्राउंड में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला धनकोली व बैगुलाल खेड़ा के मध्य हुआ जिसमें धनकोली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 117 रन बनाए बैगुलाल खेड़ा की टीम ने 117 रन का पीछा करते हुए बैगुलाब खेड़ा की टीम ने मात्र 88 रन पर ऑल आउट हो गई अमर शहीद श्री राजाराव रामबक्स क्रिकेट क्लब अहिरौरा की तरफ से युवा नेता रिंकू सिंह व गोपाल जी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया तथा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्डी सिंह हिश्यामपुर छेदी सिंह कालिका सिंह अभिषेक सिंह पिंकू सिंह धर्मेंद्र पटेल विपिन सिंह धानी खेड़ा अनुज सिंह हिस्यामपुर सुमित द्विवेदी धानी खेड़ा रामजी यादव मीडिया प्रभारी धानी खेड़ा सोनू सिंह अहिरौरा मुनारी प्रधान अहिरौरा आदि सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे