अवैध खनन में लगे तीन डम्परों को तहसील प्रशासन मैंथा ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार मैंथा अनिल चौधरी ने मारा छापा , तीनों डम्परों को पुलिस ने किया सीज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
11 मार्च 2024
# शिवली
कानपुर देहात, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनिल चौधरी द्वारा अवैध खनन मे संलिप्त तीन डम्परों को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही करने हेतु स्थानीय पुलिस को सौंप दिया,तहसील मैंथा में आतंक का पर्याय बन चुके खनन माफ़िया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, तहसील प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की सतर्कता के बाद भी मौका मिलते ही जहाँ जी चाहता है वहीं अवैध खनन शुरू कर देते हैं, जिसका ताजा उदाहरण तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ढिकिया प्रतापपुर गाँव के पास किए जा रहे अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने मौके पर अवैध खनन मे संलग्न तीन डम्परों को पकड़ कर शिवली पुलिस को सौंप दिया गया जिन्हें पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है | बताते चलें कि पिछले कुछ समय से तहसील मैंथा क्षेत्र के अन्तर्गत खनन माफियाओं द्वारा अनेक स्थानों पर मानकों के विपरीत मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है जो तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है विशेष सतर्कता बरतने के बावजूद खनन माफ़िया अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं | विगत रात को गाँव ढिकिया प्रतापपुर के पास खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना स्थानीय नागरिकों द्वारा उप जिलाधिकारी मैंथा जितेंद्र कटियार को दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार अनिल चौधरी मौके पर पहुँच कर खनन मे लिप्त तीन डम्परों को पकड़ लिया जिन्हें शिवली पुलिस के सुपुर्द करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कोतवाली भेज दिए गए हैं |