किसान गोष्ठी में गन्ने की उन्नत फसल की जानकारी दी

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहाँपुर/निगोही। डालमिया चीनी मिल के तत्वावधान में क्षेत्र के पलिया फार्म में आयोजित किसान गोष्ठी में पद्मश्री पद से सम्मानित कृषि वैज्ञानिक डा बक्शी राम ने गन्ने की उन्नत फसलों की जानकारी दी। गोष्ठी में कई गांव के किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डा बक्शी ने मौजूद सभी का आभार व्यक्त किया, कहा कि अभी तक 24 बैरायटियों पर शोध कर चुके किया है, उन्होंने बीज के महत्व के बारे में बताया और कहा कि जल भराव में कभी भी 0238 बीज नही लगाना चाहिये। इसके अलावा लाल सुरंग रोग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर गन्ने को यह रोग लग जाये तो उस बैरायटी का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। रोगों से बचने के लिए किसानों को बीज की नर्सरी लगाकर सोध करनी चाहिए, जिससे गन्ने को बीमारी से बचाया जा सके। जीएम आशीष त्रिपाठी ने कहा कि किसान केवल गन्ने पर आश्रित न रहें, बल्कि इसके साथ सहफसली खेती कर दोगुना लाभ कमाने का प्रयास करें। गोष्ठी से पूर्व पद्मश्री पद सम्मानित डा बक्शी राम को किसानों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान संजय तिवारी, किसान हरजीत सिंह, हरवीर सिंह, गोल्डी सिंह, पुष्कर, सुखविंदर सिंह, राहुल सिंह, नवनीत यादव, लखवीर, महिपाल, रामनरेश, सियाराम, मदनपाल सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।