उत्तर प्रदेशलखनऊ

कूटरचित अभिलेखों से कराया गया जमीन का बैनामा

न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ शिवली कोतवाली में लिखा गया मुकदमा

ग्लोबल टाइम्स- 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
26 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, फर्जी अभिलेखों के सहारे दूसरे की जमीन का बैनामा कर देने के उपरांत वास्तविक मालिक को इस फ्राड की जानकारी होने के बाद नारजगी व्यक्त करने पर आरोपित पक्ष द्वारा भूस्वामी को जातिगत शब्दों के प्रयोग के साथ ही भद्दी भद्दी गालियाँ भी दी गयीं, जिसकी पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय के समक्ष 156(3) के अन्तर्गत वाद दायर करने पर न्यायालय द्वारा सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया गया जिसके अनुपालन में शिवली कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| प्राप्त विवरण के अनुसार सुभाष नगर ,नगर पंचायत शिवली कानपुर देहात निवासी हरि चरन सोनकर पुत्र स्व० चेतराम सोनकर की कृषि भूमि का बैनामा फर्जी तरीके से कूटरचित अभिलेखों के द्वारा मेवा लाल पुत्र स्व० छेदा लाल निवासी बक्शपुरवा कैलयी, थाना शिवली कानपुर देहात, चौबेपुर बजरिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर निवासी सरदार चरनरसिह पुत्र अज्ञात, कस्बा शिवली निवासी मुस्कान पत्नी शाविर अली, कस्बा शिवली निवासी मुस्ताक अहमद पुत्र शाविद अली, जवाहर नगर/शिवाजी नगर कस्बा शिवली निवासी नागेश्वर यादव पुत्र रामनारायण, बक्शपुरवा कैलयी थाना शिवली निवासी कृष्णपाल पुत्र मेवालाल पाल तथा चौबेपुर बजरिया कानपुर नगर निवासी सरदार राविन सिंह पुत्र सरदार चरन जीत सिंह ने मिलकर करा लिया, जबकि मेवालाल पाल द्वारा अन्य जमीन का बैनामा ज्ञान सिंह पुत्र स्व० लल्लू सिंह से कराया था किन्तु दाखिल खारिज फर्जी तरीके से हरिचरन की जमीन पर करा लिया था, इस प्रकरण की जानकारी होने पर हरिचरन द्वारा विरोध व्यक्त करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत सभी उच्च अधिकारियों से कयी बार करने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होने के कारण विवश होकर प्रकरण को न्यायालय के समक्ष वाद के रूप में रखने पर न्यायालय द्वारा संज्ञानित करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए आदेश जारी किया गया जिसके अनुपालन में शिवली कोतवाली में सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button