उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर की जनता ने साथ दिया तो बेटा भाई बन कर रसडा नगर पालिका को एक नई पहचान दूँगा

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT0034

बलिया ॥ रसडा मे ज्यो ज्यो चुनाव की तिथि नजदीक आ रहा है प्रत्याशियो अपने पक्ष मे वोट लिए सरगर्मी के साथ जनसम्पर्क बढती जा रही है ऐसे मे न पा रसडा चुनाव मे बसपा प्रत्यासी विनय शंकर जयसवाल ने जनसम्पर्क तेज कर दिये है। समाज सेवी विनय शंकर जायसवाल ने नगर के 25 वार्डो मे जन सम्पर्क मे लोगो के घरो जाकर मिलते हुए नजर आ रहे जिसे अपार समर्थन मिल रहा है इस बीच वे लोगो से मिलते कह रहे है मै राजनितिक व्यक्ति नही हू आप सब का बेटा भाई बन कर सेवक बनकर आया हू आप लोगो के आशीर्वाद की जरूरत है । जब लोगो से अपने पक्ष मे वोट की मांग कर रहे इस दौरान पत्रकारो से एक भेट वार्ता मे कहा कि अगर नगर के लोगो का आशीर्वाद मिला तो नगर पालिका रसडा का एक अलग पहचान होगा । लोगों के दुख सुख मे हमेशा साथ दुगा बेटा भाई बन कर आप सब के सेवा मे उपस्थित रहकर सेवा करूगा। बता दे साढे चार साल से नगर के लोगो का बिना पद पर रह कर सेवा कर रहे विनय शंकर जयसवाल ने जो कर दिखाया है वह सराहनीय है । लोगों के आवश्यकता पर एम्बुलेंस किसी के मृत्यु पर दाह संस्कार के लिए स्वर्ग रथ किसी के मृत्यु हो जाने पर अगर उनके घर का कोई भाई भतीजा रिश्तेदार दूर दराज बाहर रह रहा है और वह अपने मरे हुए का अन्तिम दर्शन करना चाहता है देखना चाहता है शव(लाश) को सुरक्षित रखने के लिए मर्चरीज फ्रीजर की व्यवस्था अन्य संसाधन जरूरत मद मे तथा किसी समस्याओ का समाधान के लिए तत्पर रहना समाज से लोगो के हृदय मे स्थान बना चुके विनय को नगर का जन समर्थन मिल रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button