उत्तर प्रदेशलखनऊ

कन्हो रेलवे फाटक पर रेलवे कर्मी से मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार थाना फफूंद पुलिस एवं एसओजी टीम जनपद औरैया के संयुक्त प्रयास द्वारा 1 नफर अभियुक्त टीटू उर्फ हरिओम पुत्र श्रीकृष्ण नि0 कन्हो थाना फफूँद जनपद औरैया सम्बन्धित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।थाना फफूँद जनपद औरैया द्वारा के मुख्य अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मालूम हो कि अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर रेलवे फाटक ग्राम कन्हो थाना फफूँद जनपद औरैया पर जबरदस्ती गेट खुलवाने व दवाब बनाना तथा रंगदारी माँगना व नही देने पर लाठी डण्डो व कुलहाडी से मारपीट कर गेटमैन ओम नरायन का सिर फोड़ दिया था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विनोद कुमार, का0 धर्मेन्द्र, म0का0 सलोनी थाना फफूँद जनपद औरैया व एसओजी टीम जनपद औरैया के दीपक, धर्मेन्द्र, ललित पटेल है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button