मेधा ने अपने गुरुजनों, माता पिता तथा संस्थान का नाम किया रोशन

जागेश्वर इंटर कॉलेज शिवली में अध्यनरत छात्रा ने जिले में पाया संयुक्त रूप से छठवां स्थान
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
21 अप्रैल 2024
# शिवली
कानपुर देहात, गुरुजनों के अथक परिश्रम, माता पिता का सही मार्गदर्शन तथा बच्चे की लगन परिणाम अपने लक्ष्य को हासिल कर लेना, जिसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को आए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम जिसमें जागेश्वर इंटर कालेज के मेघावी छात्रों ने इतिहास रच दिया और शत प्रतिशत परिणाम लाकर एक नया अध्याय लिख दिया |

शिवली कस्बे में संचालित जागेश्वर इंटर कालेज में हाईस्कूल कक्षा में अध्यनरत कुल 177 छात्रों में 160 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में तथा 17 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए शत प्रतिशत परिणाम संस्थान के नाम किया वहीं संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा नैसी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले स्तर पर संयुक्त रूप से छठवां स्थान प्राप्त करते हुए अपने गुरुजनों, माता पिता तथा अपने संस्थान का नाम रोशन किया | जागेश्वर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नवीन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष आए परिणाम से हमारे संस्थान में कार्यरत शिक्षकों का परिश्रम सार्थक हुआ है और छात्रों ने भी पूरी लगन से शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य के प्रति सजगता प्रदर्शित की है जिसका परिणाम शत प्रतिशत लाकर हमारे संस्थान का सम्मान बढ़ाया है | इंटरमीडिएट की परीक्षा में 478 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा नैसी पुत्री अखिलेश कुमार की भूरि भूरि प्रसंसा करते हुए कहा कि हमारे संस्थान के लिए एक आदर्श स्थापित किया है | प्रधानाचार्य द्वारा उत्तीर्ण छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गई हैं |