पुवाल के ढेर में नर कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी

ग्लोबल टाइम्स 7डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकछी में गोरही के पूरब स्थित बगीचे में रखे पुआल के ढेर में एक अज्ञात नरकंकाल मिलने की सुचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक पकड़ी को दिया, जो मौके पर पहुंचकर तत्काल नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार उकछी गांव के गोरही के पूरब में राजकुमार खरवार का पुआल रखा गया था गुरुवार की सुबह गांव की एक महिला लकड़ी बीनने बगीचे में गई, जैसे ही वो पुआल के तरफ़ गई तो उसे एक कंकाल दिखा और दूर्गंध आ रही थी। वो भाग कर गांव में आई और गांव के लोगो को उसके बारे मे बताया तो ग्रामीणों ने पकड़ी थाना को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने ग्रामीणों की मदद से पुआल से लाश को बाहर निकाला जो कंकाल में रूपांतरित हो गई थी। पुलिस ने नर कंकाल में परिवर्तित हो चुकें शव को थाने लेकर आए और औपचारिकताएं पुरा करके पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय बलिया भेज दिया।