उत्तर प्रदेशलखनऊ

विजय दशमी के कायंक़म मे बरसात ने डाल व्यवधान !

वर्षा थमने के बाद भगवान की शोभा यात्रा निकली नगर भ्रमण में
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
सचिन शुक्ला
भोगनीपुर कानपुर देहात
पुखरायां
बुधवार को विजयदशमी के दिन दोपहर बाद करीब 2:00 बजे शुरू हुई रिमझिम बरसा ने दशहरा पर होने वाले कार्यक्रमों में भारी व्यवधान डाला इसके कारण नगर में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का सही समय पर संचालन शुरू नहीं हो सका शाम के 6:00 बजे वर्षा रुकने के बाद ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सका बजरंग रामलीला कमेटी सुखाई तालाब पर रामलीला का आयोजन हर हर वर्ष के बाद इस वर्ष भी लीला का आयोजन किया जा रहा है वर्षा के कारण भारी भरकम बनाए गए रावण के पुतले में पानी से भीग जाने के कारण आतिशबाजी का आयोजन अलग से किया गया बजरंग रामलीला सुखाई तालाब में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद पुखराया के अध्यक्ष सत्य प्रकाश संखवार के द्वारा किया गया अध्यक्ष ने भगवान राम लक्ष्मण हनुमान की आरती की इसके बाद भगवान राम वह उनकी सेना पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुन सुखाल तालाब पर आकर राम रावण का युद्ध आरंभ हुआ अंत में रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया अंत में कमेटी के द्वारा बहुत ही सुंदर आतिशबाजी का नजारा लोगों को देखने को मिला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल सचान ने बताया कि वर्षा के कारण कार्यक्रम बहुत ही विलम्ब से चालू किया जा सका इस मौके पर बजरंग राम लीला समिति के अध्यक्ष विमल सचान गोविंद मिश्रा संजय सचान सभासद मनोज मिश्रा पप्पू पंडित व मेले में पुलिस प्रशासन भी बहुत मुस्तैद दिखाई दिया आगे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके

Global Times 7

Related Articles

Back to top button