ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण

कटीले तार हटाने पर जोर परखी व्यवस्था
Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network
शीतलहर से बचाव में कारगर होंगे त्रिपाल व जूट के बोरे दिए आवश्यक निर्देश
जाली लगा होगी गोवंश की सुरक्षा जंगली जानवरों के प्रवेश प्रतिबंध होगी प्राथमिकता – रमनजीत
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकास खंण्ड में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख ब्लाक प्रमुख मलवां शशि रमनजीत सिंह ने बनियन खेड़ा, गिरधर गोपाल नंदी गौशाला शिवराजपुर, रावतपुर गौशाला का खंण्ड विकास अधिकारी मलवां के साथ औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी शीत ऋतु में गोवंश को शीतलहर से बचाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश भूसा भंडारण, पेयजल, सेड निर्माण कार्य, फेंसिंग (जाली) लगानें के साथ साफ सफाई के साथ अलाव जलाने के लिए आवश्यक निर्देश।
इस बाबत शशि रमनजीत सिंह ने बताया कि बनियन खेड़ा गौशाला में क्षेत्र पंचायत से 10 लाख की लागत से फेंसिंग लगाई जा रही है। जिससे गोवंश की सुरक्षा के साथ जंगली जानवरों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके।
समय पर कार्य समाप्त करने की आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही अन्य गौशालाओं में भी उचित व्यवस्था कराई जाएगी।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा, नोडल ऑफिसर शिव स्वरूप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सक बकेवर, सचिव राजेश, प्रमोद वर्मा प्रमुख रूप से रहे मौजूद।