दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दें किसान-स्वदेश कुमार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। अजीतमल विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चांवरपुर में किसानों को प्रोत्साहित कर उनको फसलों एवं पशुधन से आय की बढ़ोतरी हेतु तरह-तरह के तरीके एवं पशुओं एवं फसलों के रोगों से बचाव इत्यादि विषयों पर विशेष चर्चा कार्यक्रम करके किसानों को दुग्ध एवं फसल उत्पादन में वृद्धि की जानकारी के साथ किसानों के प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया, वहीं किसानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सम्मिलित किसानों ने बताया कि डेयरी संचालक स्वदेश कुमार उनको समय-समय पर आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अनेक उपकरण एवं किसानों के पशुओं एवं फसलों से संबंधित विशेष जानकारियां कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध कराते रहते हैं। इस मौके पर भुल्लन, बड़े लाल, राम सिंह, तारा सिंह, सुशील, कैलाश, आनंद, शिवम, इत्यादि मौजूद रहे।