लखनऊ

अमीरनगर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण ।

संवाददाता:-शिवम कश्यप , जीटी 7 न्यूज नेटवर्क

लखीमपुर (खीरी):-सांसद खीरी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने शुक्रवार को अमीर नगर से सरैंया बिलियम तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं कस्बे में सांसद निधि से लगी इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया। गृह राज्य मंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए पिछली सरकारों को जमकर लताड़ लगाई। अपने संबोधन में,फ्री राशन, कोरोना वैक्सीन, हर घर बिजली,पानी व अन्य योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि यदि पिछली सरकारों ने काम किया होता तो आज हमें देश में 12 करोड़ शौचालय और 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। एनडीए सरकार ने वर्ष 2024- 25 के लिए जारी बजट में 2 करोड़ प्रधानमंत्री आवास और बनाने जा रहे हैं। आजादी के शताब्दी वर्ष 1947 तक हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे, ऐसा हमारा दृढ़ संकल्प है। 2024 में होने वाले आम चुनावों में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की।इस अवसर पर सच्चिदानंद शुक्ला, आत्मा नंद शुक्ला, प्रधान अब्दुल अजीज खां, जिला पंचायत सदस्य तौहीद खां,नीरज शुक्ला, रामनाथ राठौर, सुचित प्रताप सिंह, शाहिद बेग, अय्यूब खां, राजेश कुमार, अनिल स्वामी, पपिल कुमार, राममूर्ति यादव, रोहित शर्मा, कुलदीप शर्मा,प्रदीप सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button