उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने अकबरपुर कान्हा गौशाला अकबरपुर का किया निरीक्षण, संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु, दिए सख्त निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

20 अप्रैल 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज अकबरपुर नगर पंचायत द्वारा संचालित अकबरपुर में कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा अवगत कराया गया कि इस गौशाला में 266 गोवंश है, जिसमें की इस गौशाला में 250 गोवंशों के रखने की की क्षमता है, वहीं उन्होंने बताया कि सहभागिता योजना के तहत 24 गोवंशों को लोगों को दिए गए हैं, वहीं गौशाला में जिलाधिकारी ने गोवंशों को केला, गुड आदि भी खिलाया। उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंशों को हरा चारा, पानी, भूसा, चूनी, चोकर आदि दिया जाए, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना होने पाए, उन्होंने कहा कि केयरटेकर का समय से वेतन भुगतान किया जाए। वही निरीक्षण के दौरान कुछ गोवंशों के चोट लगे पाए जाने पर उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि गौशाला का भ्रमण कर गौवंशो का उपचार ठीक प्रकार से किए जाने हेतु हिदायत भी दी है। वहीं गौशाला में लगे गोबर गैस प्लांट का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, निरीक्षक के दौरान उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट से विद्युत सप्लाई, मोटर, पंखा आदि का कार्य किया जाए। इस मौके पर अकबरपुर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदि अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button