जनपद चित्रकूट पूरे प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेश के मामले में 11 वां स्थान प्राप्त किया ! चहुंओर डीएम की हो रही कार्यों की सराहना

Global Times7 News network teem Lucknow Uttar Pradesh
जिला अधिकारी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में जनपद को आगे बढ़ाने के लिए उनकी समझबूझ व अथक प्रयास से जनपद चित्रकूट पूरे प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेश के मामले में 11 वां स्थान प्राप्त किया जो बडे जनपदो की अपेक्षा अग्रणी रहा, जनपद चित्रकूट के लिए गर्व की बात है। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में 63059 इन्वेस्टमेंट हुए जो प्रदेश में 2.18 प्रतिशत के साथ 11 वें स्थान पर है। बताया कि जनपद चित्रकूट बड़े जनपदों से आगे बढ़ते हुए सौर ऊर्जा में काफी निवेश मिला है। जनपद में इन्वेस्टमेंट के आने से 78471 लोगों को रोजगार मुहैया कराएगा। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि इससे रोजगार के लिए भटक रहे / जनपद से पलायन करने वाले युवकों को एक नयी दिशा देगा । जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को आगे बढ़ाने व उनके नवयुवकों को उज्जवल भविष्य के लिए एक दिशा की तलाश में जिले में पर्यटन को चिन्हित किया गया है।