कस्बा सिकंदरा के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
20 जून 2023
सिकंदरा
श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद का भरपूर आनंद उठाया।
सिकंदरा कानपुर देहात। प्रभु भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा आज कस्बा सिकंदरा में हजारों श्रद्धालु भक्तों ने धार्मिक ध्वनि के साथ पटेल चौक से लेकर महाकालेश्वर मंदिर तक निकालकर समापन किया। प्राप्त खबरों के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा सिकंदरा के हजारों भक्तों ने आज भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली। कस्बा सिकंदरा के मुख्य मार्गो से घूमती हुई शोभायात्रा महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में पहुंची जहां पर सभी श्रद्धालु भक्तों को जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ जैसे प्रसाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ शोभायात्रा के दौरान थाना सिकंदरा की पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क दिखी।