उत्तर प्रदेश

प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए शिवली व बागपुर में धूमधाम से किया गया शिव बारात कार्यक्रम का आयोजन

भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, देवी देवताओं की निकली झाकियां

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
26 मार्च 2024
# शिवली
कानपुर देहात, प्राचीन परंपराओं का निर्वहन करते हुए भक्तों द्वारा तहसील मैंथा के अन्तर्गत नगर पंचायत शिवली सहित क्षेत्र के बाघपुर में परंपरागत ढंग से भूत भावन भगवान भोलेनाथ की शिव बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त रंग अबीर गुलाल उड़ाते हुए भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाकर बारात में शामिल हुए, शिवली कस्बा सहित तहसील क्षेत्र के गाँव बाघपुर में परंपरागत तरीके से प्रतिवर्ष शिव उमा परिणय संस्कार संपन्न होता है | विगत लगभग 47 वर्षों से संचालित हो रहे शिव उमा परिणय समारोह के आयोजन को आगे बढ़ाते हुए भक्तों द्वारा परंपरागत तरीके से बुधवार को शिवली कस्बे के आजाद नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई जो कस्बे के साकेत धाम , अथइया देवी मंदिर से होते हुए कस्बे की प्रमुख गलियों से गुजर कर जागेश्वर धाम पहुंची इस दौरान बारात में सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए और रंग अबीर गुलाल उड़ाते हुए भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ देवालयों में मत्था टेका। भगवान भोलेनाथ की निकली बारात में भगवान विष्णु ब्रह्मा के साथ ही सूर्य, शनि, मंगल , बुध, हनुमान जी, काली देवी, भैरव बाबा आदि अनेक देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गई , कस्बे में निकल रही शिव बारात में कहीं कोई असुविधा न हो इसके लिए एसडीएम जितेंद्र कटियार,नायब तहसीलदार अनिल चौधरी, कोतवाल संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ,जागेश्वर मंदिर में बारात पहुंचने पर वैदिक मित्रों के बीच शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।शिव बारात में प्रमुख रूप से वतन राज अग्निहोत्री,राहुल दीक्षित, अनिल वर्मा, विमलेश अग्निहोत्री, प्रेमशंकर स्वर्णकार,बलदेव, नीरज तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे |
इसी क्रम में बाघपुर में निकली गई शिव बारात पूरे बाघपुर का भ्रमण करते हुए धार्मिक आस्था का केंद्र योगेश्वर आश्रम पहुंची जहां विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव उमा परिणय संस्कार संपन्न हुआ जिसके बाद दोनों जगहों से माता पार्वती विदा होकर शिवालयों में पहुंची जहां विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया बागपुर में प्रमुख रूप से राजीव शुक्ला, पिंटू त्रिवेदी, राहुल तिवारी ,राजू, विजय मिश्रा , पारस नाथ त्रिवेदी, ओमप्रकाश शुक्ला, सतीश शुक्ला, मंजीत सिंह गौतम,सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button