फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मी की अचानक बिगड़ी हालत हुई मौत

ग्लोबलटाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात.
औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर की एक प्रसिद्ध पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते वक्त एक व्यक्ति के सीने में अचानक असहनीय दर्द उठा और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई. फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे एंबुलेंस के सहयोग से बड़ी ही तत्परता के साथ उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त व्यक्ति का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित दिया..
प्राप्त जानकारी के आधार पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में स्थित एक पेंट बनाने वाली मशहूर फैक्ट्री में 40 वर्षीय वेनु गोपाल राव पुत्र मोहन राव निवासी ए/ बेंगलुरु कर्नाटक बुधवार को अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहकर काम कर रहे थे इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उपरोक्त व्यक्ति के सीने में अचानक असहनीय पीड़ा उठी और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई फैक्ट्री प्रबंधन ने बड़ी ही तत्परता के साथ उपरोक्त व्यक्ति को फैक्ट्री कर्मी हबीब पुजारी के साथ एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर मौजूद डॉक्टर ने वेणुगोपाल को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने बताया है कि मृतक जैनपुर में स्थित एक पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था.मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उक्त घटना की मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है