उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला पंचायत सदस्य व उसके साथियों पर अभद्रता मारपीट का आरोप

महिला ने छेड़छाड़ व मंगलसूत्र छीन ले जाने की भी की शिकायत

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
23 मार्च 2023

#बिधूना,औरैया।

रुरूगंज में एक महिला ने जिला पंचायत सदस्य व उसके साथियों पर शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसकर गाली गलौज अभद्रता करने के साथ ईट पत्थर सरिया चाकू कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने और उसके गले में पड़ा मंगलसूत्र झपट लेने के साथ हरिजन एक्ट के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य द्वारा भी अपने साथ बेवजह गाली गलौज कर मारपीट करने का भी शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज निवासी कुसुम गुप्ता पत्नी दुर्गेश गुप्ता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती रात वह अपने घरेलू कार्य कर रही थी तभी मौजूदा जिला पंचायत सदस्य अवनेश कुमार उर्फ ललू पुत्र छोटेलाल अपने भाई राजेश कुमार साथी सुनील पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण रुरुगंज के साथ लगभग 15 अज्ञात आदि लोग उसके घर में घुस आये। जिला पंचायत सदस्य अवनेश कुमार आदि शराब के नशे में धुत होकर गाली- गलौज करने लगे। जिला पंचायत सदस्य ने उसके बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और लात घूसों से मारने के साथ फर्जी हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगे, साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसके परिजन पति बच्चे सास-ससुर उसे बचाने आए तो सरिया कुल्हाड़ी व चाकू आदि से वार कर उन्हें भी घायल कर दिया, और उसके गले में पड़ा मंगलसूत्र भी झपट लिया तथा पत्थरबाजी की साथ ही उसका ट्रैक्टर भी तोड़ दिया। जिला पंचायत सदस्य अवनेश कुमार उर्फ ललू द्वारा भी उपरोक्त लोगों के विरुद्ध बेवजह गाली- गलौज कर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में कोतवाल जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि वाद विवाद हुआ है मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही घायल महिला पक्ष के लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button