डीएम ने पुलिस कप्तान की अध्यक्षता मे अपराध गोष्ठीकर की समीक्षा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11 जुलाई 2023
#औरैया।
मंगलवार 11 जुलाई को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता व मुख्य जिला चिकित्साधिकारी औरैया की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में गोष्ठी की गयी, जिसमें समस्त पुलिस/राजस्व अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर अपराध समीक्षा की गई। जिसमें टॉप-10, माफियाओं की सम्पत्ति का जब्तीकरण, विगत 03 वर्षों में लम्बित अभियोग, अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही, वांछित/वारण्टी अभियुक्त, पास्को एक्ट की 02 माह से अधिक लम्बित विवेचनाएं, लूट/वाहन चोरी व अन्य चोरी का विवरण की समीक्षा की गई तथा साथ ही अपराध एवं कानून-व्यवस्था सम्बन्धी गोष्ठी आयोजित कर, जनता से विन्रम व्यवहार, जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सभी को डियुटी को सतर्कता से करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी औरैया,अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, जनपद के समस्त एसडीएम/सीओ, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, सहित अन्य पुलिस/राजस्व अधिकारीगण/कर्म0 मौजूद रहे।