सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, विजेताओं को किया गया !

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 सितंबर 2024
#औरैया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका इंटर कॉलेज में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्रों ने निबंध लेखन, पेंटिंग और संभाषण प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सफल प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार और प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्र द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश पांडेय, नगर पालिका इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रदीप दुबे, गंभीर सिंह, आशुतोष शुक्ल, प्रदीप चतुर्वेदी, आलोक शुक्ल, अभिषेक त्रिवेदी, और हिमांशु पोरवाल सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहें। निबंध प्रतियोगिता में आयुषी मिश्रा (नगर पालिका इंटर कॉलेज, औरैया) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदित्य नायक (चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय) ने द्वितीय और राधिका शुक्ल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अर्पित सविता (चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय) प्रथम रहे, कृष्णा गौतम ने द्वितीय और आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संभाषण प्रतियोगिता में प्रेरणा (चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया, जिसमें छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन हुआ।