सर्व सम्मति से कराए जायेंगे नगर के विकास कार्य। चेयरमैन वली मोहम्मद।

सभी सभासद नगर पंचायत के अभिन्न अंग हैं वार्ड में विकास सभासद की सहमति से कराए जायेंगे। चेयरमैन
हरदोई।
जीटी 70011
जनपद हरदोई की आदर्श नगर पंचायत गोपामऊ की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन कार्यालय सभागार में किया गया। बोर्ड बैठक में चेयरमैन वली मोहम्मद ने कहा कि नगर के विकास सर्व सम्मति से ही कराए जायेंगे हम सभी को जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन करना हमारी प्राथमिकता है। बताया कि नगर में तीन मैरिज हॉल के निर्माण हेतु प्रस्ताव हुआ है, एक बस स्टाप, वार्ड एक व उत्तरी फर्राश में बनाए जायेंगे। एक सैकड़ा सौर ऊर्जा लाइटें लगाई जाएंगी।

पेय जल हेतु प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार हैंड पंप लगाने का कार्य कराया जायेगा। तालाब हाजीउमर, काजी तालाब का सौंदरीयकरण का प्रस्ताव कर शासन को बजट हेतु जल्द ही भेजा जाएगा। महिला सभासद सीमा सागर अपने वार्ड में जल समस्या से अवगत कराया। सभासद अनस ने जनरेटर के विद्युतीकरण के लिए कहा, चेयरमैन वली मोहम्मद ने जो भी नगर की छोटी बड़ी समस्याएं हैं उन्हें तत्काल सही कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित ने कहा कि वार्ड सभासद अपने वार्ड की साफ सफाई पर निगाह रखे तथा किसी भी समस्या पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। बैठक में सभासद शमसुल खान, सीमा सागर, जाहिदा बेगम, इस्लामुद्दीन, अनस खान, जितेंद्र गुप्ता, नाजिश हसन, फूल बानो, मो0 सलीम, लिपिक विजय तिवारी, मोबीन खान सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।