अधिशाषी अधिकारी ने अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मेरी माटी मेरा देश के तहत एकत्र की जायेगी घर घर से मिट्टी या एक चुटकी चावल
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
15 -9- 2023
नगर पालिका परिषद पुखरायां के अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है।
इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन, के पत्र सं0 4-1099/565/2023-1 दिनांक 06 सितम्बर 2023 तथा जिलाधिकारी कार्यालय के पत्र सं0 दिनांक 11 सितम्बर 2023 के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश एवं जनपदस्तर में मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम भव्य एवं सुनियोजित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आदेश निर्गत किये गये हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी/नगर निकायों के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक जनसंख्या में (महिलाओं के समुचित प्रतिनिधित्व सहित) दिनांक 11 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों की भांति नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर चावल अमृत कलश में संग्रहीत किये जायेगें, जिन्हे किसी सुरक्षित स्थल जैसे नगर निकाय के कम्युनिटी सेंटर/पार्षद के संरक्षण में अनके आवास/सरकारी स्कूल आदि में समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखी जायेगी।
अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड वाल्मीकि नगर (पिलखिनी) ईश्वरचन्द्र नगर (बढ़ौली), राधाकृष्ण नगर (गदाईखेड़ा) में अमृत कलश यात्रा को वार्ड सभासद सुनील सचान एवं अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। अमृत कलश में गांव के प्रत्येक घरों से चुटकी भर चावल एकत्र किये गये हैं, जिन्हे पालिका परिसर में सुरक्षित रखा गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उक्त कलश में एकत्र सामग्रियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दिनांक को नगर क्षेत्र में निर्मित शिलाफलकम् में एकत्र करते हुए समस्त कलशों की सामग्रियों को एक बड़े कलश में एकत्र की जाएगी तदोपरान्त दिये गये आदेशों के अनुपालन में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पालिका के सभासद ऊषा देवी, अतुल पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, दीनदयाल पाल, राकेश कुमार अग्रवाल, विकास यादव, हर्ष सचान, सोनू, करूणानिधि, तारावती, धरमपाल, आशीष, शानू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।