उत्तर प्रदेशलखनऊ

विश्व क्षय रोग दिवस पर हुई संगोष्ठी

टीबी रोग हारेगा देश जीतेगा

जीटी-70022 ओम कैलाश राजपूत फफूँद संवाददाता।
24 मार्च 2023

#फफूंँद,औरैया।

आज विश्व क्षय रोग दिवस पर एक संगोष्ठी को स्वास्थ्य उपकेंद्र कोठीपुर में संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा यह टीवी हमारे देश के एक अभिशाप है इससे हर हाल में खत्म करना होगा हमें स्वच्छता बनानी होगी और प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ बनाना होगा टीवी का मरीज हमारे ही समाज का एक अंग है और हमें उसे और अधिक प्यार देखकर दवा की व्यवस्था करके पोषण आहार देकर स्वस्थ करके समाज के मुख्यधारा में शामिल करना होगा।
टीवी के मरीज से हम लोगों को कोई दूरी नहीं बनानी है बल्कि और अधिक आत्मीयता दिखानी है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल ने टीवी के लक्षणों के बारे में बताया और उन्होंने बताया कि यह रोग गंदगी से होता है। व्यक्ति के अंदर जब रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है तब यह होता है। इसका संपूर्ण इलाज स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उपलब्ध है। इसकी जांच की भी सुविधा उपलब्ध है, और विद्वत तरीके से ग्राम पंचायत की आशा के द्वारा टीवी के मरीज को दवा पिलाई जाती है। इस समय ग्राम पंचायत कोठीपुर में टीवी के 3 मरीज है, जिन्हें समय से दबा खिलाई जाती है। एवं शासन से जो आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। वह भी उपल्ब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर राकेश कुमार, राजेश दोहरे, अमन शुक्ला, गुड्डी देवी, बैजल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button