उत्तर प्रदेशलखनऊ
शामली में पुलिस अधीक्षक ने बदलें थाना प्रभारी दो थाने महिलाओं के हवाले

ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक जीटी 7 899
शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कई इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है पुलिस सूत्रों के अनुसार उपनिरीक्षक विरेन्द्र कसाना को थाना झिंझाना से थाना कैराना, सुदेश कुमार को थानाभवन से झिंझाना,हरीराज सिंह को बाबरी से थानाभवन, सीमा शर्मा को महिला थाना से बाबरी व इंस्पेक्टर मंजू को परिवार परामर्श केंद्र से महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है।।