इटावा एएसपी ने पूरे दलबल के साथ भरथना क्षेत्र में किया पैदल फ्लैग मार्च, ईदगाह का भी किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
आगामी बकरीद और सावन माह के दृष्टिगत इटावा के तेजतर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने दलबल के साथ भरथना की सड़कों पर पैदल फ्लैग मार्च किया
बकरीद के मौके पर भरथना ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग करेंगे नमाज अदा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखें
उन्होंने बताया असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी शख्त कार्यवाही, एएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ भरथना में किया फ्लैग मार्च
एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने भरथना चौकी से पैदल चलकर ईदगाह तक शाम 07 बजे पैदल फ्लैग मार्च किया।
इससे पहले भरथना सीओ विवेक जावला और सिटी इंचार्ज मोहन वीर सिंह ने वाहन जांच चेकिंग अभियान भी चलाया
इस दौरान भरथना सीओ विवेक जावला, भरथना थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी, सिटी इंचार्ज मोहनवीर सिंह, एसआई अनिल कटियार के साथ-साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहा ।