उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात वाइक सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर वाइक सवार को लूटा

वाइक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोवाइल तथा पेन कार्ड को अपने साथ ले गए

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 दिसम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कानपुर से ड्यूटी कर वाइक से घर लौट रहे युवक को वुधवार रात लगभग नौ बजे अज्ञात वाइक सवार लुटेरों द्वारा ओवरटेक कर लूट लिया गया और उसका सारा सामान छीनकर भाग गए, युवक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कोतवाली शिवली में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा घटना के खुलासे का प्रयास शुरू कर दिया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सलेमपुर थाना रूरा कानपुर देहात निवासी अनिल कुमार पुत्र राजरतन 6 दिसंबर को कानपुर से अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद प्लेटिना वाइक से नहर मार्ग से घर वापस जा रहा था,रात लगभग नौ बजे जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जसापुरवा गाँव के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए दो वाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर अनिल कुमार को रोंक लिया और वाइक से उतरकर अकारण मारपीट करने लगे इसके बाद प्लेटिना वाइक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा मोवाइल फोन छीनकर अपने साथ लेकर भाग गए, अनिल कुमार द्वारा स्थानीय गाँव के लोगों से सहायता मांग कर घटना की सूचना परिजनों तथा अन्य लोगों को दी जिसपर घटना स्थल पर एम्बुलेंस पहुँच कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली लाया गया, सूचना पर पहुंचे भाई दिनेश कुमार ने उपचार के लिए रेफर कराकर अभिषेक हास्पिटल कल्यानपुर में भर्ती करवाया | उपचार के दौरान अनिल कुमार द्वारा लूटे गये सामान को बरामद करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस बल सक्रिय है, घटना का अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button