एस डी एम ने होली के मद्देनजर नगर की सुरक्षा व्यवस्था परखी,पैदल गस्त कर लिया जायजा !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई) होली के मद्देनजर एस डी एम ने पुलिस प्रशासन के साथ नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन को होली पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने व अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार नगर में मुख्य रोड व बाजार में एस डी एम दिव्या मिश्रा व सी ओ अंकित मिश्रा ने कोतवाल दिलेश कुमार सिंह व पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गस्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एस डी एम ने कहा कि होली के मद्देनजर नगर व बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। जिससे बाजार में खरीदारी करने वाली महिलाओं के साथ किसी प्रकार की घटना घटित न हो। त्यौहारों पर अराजकतत्व इधर उधर घूमते रहते हैं और मौका पाते ही महिलाओं के साथ चैन स्कैनिंग आदि की घटनाएं करते हैं। लोगों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर कोतवाल दिलेश कुमार सिंह, नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी, बस अड्डा चौकी प्रभारी शिव गोपाल, आलोक सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।